Monday, April 13, 2015

एक दीप जला देना



उजड़े चमन में फूल खिला देना ,
बिछड़े दिलों को मिला देना,
यदि इतना भी न कर सको तो ,
अँधेरे में एक दीप  जला  देना । 

दीये की एक किरण ,
हर लेगी तिमिर मन का ,
सारे दोष काफूर हो जाएंगे ,
मिट जाएगा अंधेरा गम का । 

कभी किसी की खुशी को देख ,
अपने सारे गम भुला देना,
यदि इतना भी न कर सको तो,
अंधेरे में एक दीप जला देना। 

मत भटकाना पथ में तुम ,
किसी भी राहगीर को ,
याद रखना अपने मौला को,
और ध्यान में रखना फकीर को । 

रोते हुए को हँसा देना ,
गिरते हुए को उठा लेना ,
गर तुम कुछ न दे पाए तो,
मिलने का पता बता देना ,
यदि इतना भी न कर सको तो,
अंधेरे में एक दीप जला देना।  

No comments:

Post a Comment