Friday, May 1, 2015

तसल्ली हो जाती है

कभी कोई टूटी-फूटी चीज भी,
अपने पास रख लिया करो ,
लोगों को बड़ी तसल्ली हो जाती है । 
अगर कोई कहे कि इसे अब,
बदल लो यार तो,
ज़रा हँस  के कह दिया करो कि ,
हैसियत नहीं है ,
लोगों को बड़ी तसल्ली हो जाती है । 

हँस-हँस  के महबूबा को गले लगाओगे तो, 
जोड़ी बिखर जायेगी ,
कभी किसी के सामने ,
  दो ताने भी जड़ दिया करो ,
लोगों  को बड़ी तसल्ली हो जाती है । 

बाधाओं से अगर ख़ुशी-ख़ुशी लड़े तो,
बाधाए  और भी बढ़ जाएंगी ,
कभी-कभी उलझनों का ,
बयान भी कर दिया करो ,
लोगों को बड़ी तसल्ली हो जाती है ।

दुनिया में जीना बहुत ही मुश्किल है,
आसान है बड़ा ही मौत ऐ  राही ,
ये कलियुग है सतयुग नहीं ,
अगर अच्छे से जीना है तो,
मरने का नाम भी ले लिया करो ,
 लोगों को बड़ी तसल्ली हो जाती है ।  
  

No comments:

Post a Comment