Thursday, May 14, 2015

रात आती है


रात  आती है ,फूलों और कलियों के लिए ,
एक नई सौगात लेकर ,
रात आती है,किसी दुल्हन के लिए ,
दूल्हे की बरात लेकर ,
रात आती है किसी कवि के लिए ,
एक नई जज्बात लेकर ,
रात आती है किसानों के लिए ,
एक नई सुप्रभात लेकर ,

रात आती है ,चाँद और सूरज के लिए ,
एक नया संसार लेकर ,
रात आती लता और बेलों के लिए ,
नवजीवन के आसार लेकर ,
रात आती है किसी ज्ञानी के लिए ,
ज्ञान का अक्षय भण्डार लेकर ,
रात आती है किसी ध्यानी के लिए , 
निर्गुण के आकार लेकर ,

रात आती है किसी फकीर के लिए ,
एक दुखद अहसास लेकर ,
रात आती है किसी अमीर के लिए ,
एक सुखद अहसास लेकर ,
रात आती है जवानों के लिए।,
जिम्मेदारी का अहसास लेकर,

रात आती किसी  योगी के लिए ,
 जीवन में प्रकाश लेकर ,
रात आती है किसी रोगी के लिए ,
दर्द का अहसास लेकर ,
रात आती है किसी भोगी के लिए ,
शराब और शबाब लेकर ,

रात आती है किसी बचपन के लिए ,
एक चुलबुलाता अहसास लेकर ,
रात आती है ,बुढ़ापे के लिए ,
अतीत के अहसास लेकर ,
रात आती है हारे हुए मन के लिए ,
एक नई  आस लेकर ,
रात आती है किसी आस के लिए ,
एक नया विश्वास लेकर । 

No comments:

Post a Comment